स्कूल बस चलाने वाले युवक का सड़क किनारे मिला लाश,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

स्कूल बस चलाने वाले युवक का सड़क किनारे मिला लाश,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आजमगढ़ । जिले के मुबारकपुर में होली के त्योहार के दिन युवक का शव सड़क के किनारे पाया गया। इस बात की जानकारी गांव के लोगों को उस समय हुई जब वह सड़क पर आए। इसी दौरान देखा कि सड़क के किनारे एक शव पड़ा हुआ है।

मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।

प्राइवेट स्कूल में चलाता था गाड़ी

रौनापार थाना क्षेत्र के सहसपूरा गांव निवासी सुनील यादव (25) पुत्र शब्बू यादव मुबारकपुर क्षेत्र में प्राइवेट वाहन चालक का काम करता था। वह चालक का काम कर के जीवन यापन करता था। सोमवार को उसकी लाश सुबह ग्रामीणों ने सड़क के किनारे देखा तो यह सूचना पूरे क्षेत्र में फैलते देर न लगी।

सिधारी थाना क्षेत्र के ओदरा मठिया गांव में इसकी चचेरी बहन रहती है। अपनी बहन के घर पर आना जाना लगा रहता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर बहन के परिजन पहुंचे और शव की पहचान किये।

पहचान के बाद पुलिस शव को कब्जे मे लेकर अपने साथ थाने ले गई और शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाने में जुटी हुई है। इस मामले में थाने पर अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने