स्पोर्ट डेस्क: आईपीएल 2024 के छठे मैच में होली के दिन विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसे थे. विराट कोहली ने 49 गेंदों में 77 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को शानदार जीत दिलाई थी. लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसने सभी का दिल दहला कर रख दिया है.
इस मैच में विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक फैन उनके पास पहुंच गया था. उसने विराट कोहली के पांव छुए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हरकत के बाद विराट के फैंस का क्या हश्र हुआ?
विराट का फैन बुरी तरह पिटा
विराट कोहली के पांव छूने के बाद उस फैन को सिक्योरिटी गार्ड्स बाउंड्री लाइन से बाहर ले गए. इसके बाद उन्होंने इस फैन की जमकर पिटाई की. 5 से 7 लोग विराट के फैन को मुक्के और लात मार रहे थे. उसे तब तक पीटा गया जबतक वो अधमरा नहीं हो गया. उस फैन की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई फैंस इसके लिए आरसीबी को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
ये बात बिल्कुल सही है कि मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अंदर घुसना गलत है. विराट कोहली के करीब एक अनजान शख्स का पहुंच जाना भी सरासर गलत है. लेकिन ये कहीं ना कहीं सुरक्षा में चूक भी है. लेकिन यहां सवाल ये है कि आखिर किसी को इस तरह पीटना क्या सही है? इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी ये तो आगे की बात है लेकिन फिलहाल सभी फैंस को नियमों का पालन करने पर ध्यान देना चाहिए.
केकेआर से अगली भिड़ंत
बता दें आरसीबी का अगला मैच कोलकाता से 29 मार्च को होगा. ये मुकाबला आरसीबी की टीम अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेलेगी. हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है और उसकी बॉलिंग पंजाब से कई ज्यादा मजबूत है. कोलकाता ने अपने पहले मैच में हैदराबाद को 4 रनों से हराया था. साभार टीवी 9.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/fantasy_d11/status/1772824628475408416?s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें