Crime News: अधुनिकता के इस दौर में रिश्तों की मर्यादा तेजी से खत्म होते जा रही है। लोग अपने करीबी रिश्तेदारों से ऐसा संबंध बना ले रहे हैं जिसकी इजाजत समाज नहीं देता है।
ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक युवक ने वीडियो जारी कर बताया कि उसकी पत्नी को उसके ही पिता ने प्रेग्नेंट कर दिया है। इसके साथ ही युवक ने सलाह मांगते हुए कहा है कि अब आप लोग ही बताओ मैं पत्नी को रखूं या छोड़ दूं?
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक एक महिला के साथ खड़ा हुआ है। युवक का दावा है कि वो उसकी पत्नी है। युवक ने वीडियो में आगे बताया कि वह दिल्ली में काम करता है और दो साल से घर नहीं लौटा। लेकिन दो साल बाद जब वह अपने घर लौटा तो पता चला कि पत्नी प्रेग्नेंट है। जब उसने पत्नी से प्रेग्नेंसी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि ससुर जी ने उसे प्रेग्नेंट कर दिया। अब पति ने वीडियो जारी कर पूछा है कि आप ही बताएं कि इसे मैं रखूं या नहीं?
इस वीडियो को सामाजिक कार्यकर्ता कविता यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'मनुवाद ही सत्य है बीवी के पेट में बाप का बच्चा…अब आप ही बताएं कि यह व्यक्ति बीवी को रखे या छोड़ दे? इस वीडियो को अब तक 76 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। वहीं, वीडियो में लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। साभार आईबीसी 24.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/KavitaWrites/status/1770613569668714950?s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें