Jaunpur:योगी सरकार बनने के बाद भू माफिया पर अभियान चलाकर 289 हेक्टेयर भूमि खाली कराई गई

Jaunpur:योगी सरकार बनने के बाद भू माफिया पर अभियान चलाकर 289 हेक्टेयर भूमि खाली कराई गई

जौनपुर। योगी सरकार बनते ही भू-माफियाओं के खिलाफ समय-समय पर अभियान तेज कर दिया गया। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की तरफ से एंटी भू माफिया अभियान चलाकर सात सालों में 1167 अतिक्रमण हटाए गए।

इसमें 432 राजस्व वाद दर्ज करते हुए 289 हेक्टेयर भूमि खाली कराई गई। 
वर्ष 2017 में योगी सरकार बनने के बाद जिलेभर में नौ हजार 184 शिकायतें प्राप्त हुईं। जांच के बाद एक हजार 167 अतिक्रमण हटाए गए। सर्वाधिक अतिक्रमण शाहगंज व सदर तहसील में हटाए गए। इसके बाद केराकत व मड़ियाहूं क्रमश: दूसरे, तीसरे नंबर पर रहे। 
10 माह में 44 एंटी भूमाफियाओं पर कार्रवाई
जौनपुर। जिले में अप्रैल से अब तक 10 माह में 44 एंटी भूमाफिया की कार्रवाई हुई। इसमें करीब 12 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। इसमें केराकत में 15, मड़ियाहूं में 10, सदर में नौ, मछलीशहर में पांच, बदलापुर में दो, शाहगंज में तीन भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। 
एक नजर में :-
तहसील-अतिक्रमण हटाए-हटाया गया क्षेत्रफल
शाहगंज-304-59.11 हेक्टेयर
बदलापुर-96-21.97 हेक्टेयर
मछलीशहर-104-56.66 हेक्टेयर
सदर-304-69.10 हेक्टेयर
मड़ियाहूं-154-48.36 हेक्टेयर
केराकत-209-33.90 हेक्टेयर
केस वन :-चार जून 2023 को सिटी स्टेशन पर भू-माफिया व गैंगस्टर जितेंद्र यादव की तीन करोड़ 80 लाख रुपये की प्रापर्टी को प्रशासन ने मुनादी कराते हुए कुर्की कराया था। 
केस टू- 20 मार्च 2022 को सदर तहसील के रंजीतपुर में एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में बुलडोजर से बाउंड्रीवाल गिरा दी गई। यहां पर 3600 वर्गमीटर भूमि खाली कराई गई। 
सरकार के निर्देश के क्रम में एंटी भू-माफिया के लिए अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में 1167 लोगों के खिलाफ अतिक्रमण हटाते हुए सरकारी भूमि खाली कराई गई। इससे 289 हेक्टेयर भूमि खाली कराई गई। -राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व। साभार ए यू।
फाइल फोटो 


रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने