जौनपुर। बदमाशों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार की रात्रि मछली शहर व तेजी बाजार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा को एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
बदमाश के पैर में गोली लग गयी। इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया।जिसकी पहचान बैरया थाना सिंगरामऊ के राजेश कुमार पुत्र चौथी राम के रूप में हुई,जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 18 मुकदमें पंजीकृत हैं। सभी मुकदमे लूट व हत्या के सिलसिले में दर्ज है। इसके पास तमंचा कारतूस मोटर साइकिल बरामद किया गया है। जबकि मौके से एक बदमाश फरार हो गया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मछलीशहर व थाना तेजीबाजार की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार की रात को वारी नहर पुलिया ग्राम रामपुर थानाक्षेत्र मछलीशहर के पास चेकिंग की जा रही थी कि दो बदमाश एक मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिये,जिसे पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाशों द्वारा भागते हुए पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे गोली अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी तथा व चोटिल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्रवाई की जा रही है। साभार टीएम।
मुठभेड में पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें