Viral Video: मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग तरह-तरह की फोटोज और रील्स पोस्ट कर देते हैं जिससे उनके चर्चे हो जाते हैं. एक शख्स ने भी हाल ही में अपना और बीवियों का वीडियो पोस्ट किया. इसकी 1-2 नहीं, 4 पत्नियां हैं.
शख्स ने वीडियो में बताया कि वो सबके साथ मिलकर इफ्तारी कर रहा है. वीडियो पिछले महीने का है. चूंकि ये एक वायरल वीडियो (Muslim man 4 wives viral video) है, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इसके सही होने का दावा नहीं करता है. सोशल मीडिया यूजर @fahedzz_islam ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो अपनी 4 बीवियों (Husband iftar with 4 wives video) के साथ इफ्तार करते नजर आ रहा है. ऐसे वीडियोज अक्सर एडिटेड होते हैं, इसलिए ये नहीं मालूम चल पा रहा है कि उसके द्वारा किया गया दावा सही है या नहीं, मगर ये रील लोगों का ध्यान काफी आकर्षित कर रही है. अल इस्लाम नाम की वेबसाइट के अनुसार इस्लाम में बहुविवाह की इजाजत दी गई है. यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर इंटरनेशनल स्टडीज के मुताबिक इस्लाम में पुरुष 4 शादियां कर सकता है.
4 बीवियों के साथ किया इफ्तार
इस वीडियो में पहले तो शख्स अपना चेहरा दिखाता है, उसके बाद वो जैसे ही वीडियो को घुमाता है, सामने चार औरतें नजर आ रही हैं और उनके सामने काफी खाना रखा है. शख्स ने दावा किया कि वो उसकी 4 बीवियां हैं और वो उनके साथ मिलकर इफ्तारी करने जा रहा है. शख्स के बाकी वीडियोज देखकर लग रहा है कि वो एक कंटेंट क्रिएटर है, और अलग-अलग तरह के वीडियोज बनाना उसका शौक है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक महिला ने कमेंट कर कहा- "यहां मेरे शौहर से एक नहीं संभाली जा रही है!" वहीं एक ने वीडियो देखकर कहा- "बस अब ई गोला पर नहीं रहना!" एक ने पूछा कि आखिर वो सभी एक दूसरे से लड़ती क्यों नहीं हैं? वहीं एक ने कहा कि वो कभी अपने पति को दूसरी शादी करते नहीं देख पाएगी. साभार न्यूज 18.
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C4a_84OPX8P/?igsh=ZzZqZzF3MDhwc3Rj
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें