स्कूल वैन के ड्राइवर ने 16 साल की छात्रा से किया दुष्कर्म,डेढ़ महीने बाद नाबालिग छात्रा बरामद

स्कूल वैन के ड्राइवर ने 16 साल की छात्रा से किया दुष्कर्म,डेढ़ महीने बाद नाबालिग छात्रा बरामद

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां स्कूल वैन के ड्राइवर ने 16 साल की छात्रा से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने डेढ़ महीने बाद नाबालिग छात्रा को अहिरपुरा जहाँगीराबाद से बरामद किया है। आरोपी ने छात्रा को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ मंडीदीप ले गया और फिर दुष्कर्म किया। 26 फरवरी को 10वीं का अंतिम पेपर देने के बाद से छात्रा गायब थी, जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने दर्ज कराई थी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने नाबालिग छात्रा की खोजबीन शुरू की और अहिरपुरा जहाँगीराबाद से उसे बरामद किया। वहीं आरोपी स्कूल वैन चालाक को भी गिरफ्तार कर बलात्कार पॉक्सो एक्ट की धाराओं में इजाफा करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साभार एलआर।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने