विभिन्न आपराधिक कृत्यों में सक्रिय 5 अपराधियों को SP ने किया जिलाबदर, देखे सूची

विभिन्न आपराधिक कृत्यों में सक्रिय 5 अपराधियों को SP ने किया जिलाबदर, देखे सूची

आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोवध एवं आपराधिक कृत्यों में सक्रिय अपराधियों पर गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी की संस्तुति पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पांच अपराधियों को 16 अप्रैल से छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है।

जिसमें थाना गम्भीरपुर व पवई से दो-दो, थाना कोतवाली से एक अपराधी को जिलाबदर किया गया है। जिला बदर किए गए पांच अपराधियों में शैलेन्द्र कुमार पासी उर्फ बबलू पुत्र रत्तीलाल निवासी कछरा थाना पवई को शराब, चन्द्रशेखर पुत्र हरिरारम निवासी बहाउद्दीनपुर थाना पवई को आपराधिक कृत्य, मो. तन्जिम पुत्र मो. इरसाद निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर को गोवध, मो. सोफियान पुत्र हजारी इस्लाम निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर को गोवध और हरिश्चन्द्र यादव उर्फ रुदल पुत्र कोमल यादव निवासी मनचोभा थाना कोतवाली को उनके आपराधिक कृत्यों के लिए छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। साभार ए.यू।

अनुराग आर्य, एसपी आजमगढ़ 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने