भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरदह थाने का किया घेराव;सीओ लालगंज के आश्वासन पर मामला हुआ शांत

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरदह थाने का किया घेराव;सीओ लालगंज के आश्वासन पर मामला हुआ शांत

आजमगढ़। मऊ जिले के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरदह थाने का घेराव किया। मौके पर पहुंचे सीओ लालगंज के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

मऊ जनपद के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्ग विजय राय के भाई संजय राय के गैस सिलेंडर लदे ट्रक में बुधवार की शाम पसीका मोड़ के निकट दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। संजय राय घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि बरदह थाने के मुंशी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और हवालात में डाल दिया। इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए। मुंशी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ लालगंज हितेंद्र कृष्ण ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने