शादी के बाद ससुराल से मायके आई विवाहिता को अज्ञात लोगों ने भगाया;पिता ने दी तहरीर

शादी के बाद ससुराल से मायके आई विवाहिता को अज्ञात लोगों ने भगाया;पिता ने दी तहरीर

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली नवविवाहिता ससुराल से मायके आने के बाद लापता हो गई। अज्ञात लोग उसे भगा ले गए और जाते-जाते पिता व परिजनों को जानमाल की धमकी भी देते गए। पीड़ित पिता ने घटना के बाबत थाने पर तहरीर देकर बेटी के लापता होने का मुकदमा पंजीकृत कराया है।

पीड़ित के अनुसार उसने बेटी की शादी छह दिसंबर 2023 को आंबेडकर जिले में की थी। शादी के बाद वह ससुराल में थी 13 मार्च को विदा होकर मायके आयी। बीते शनिवार रात एक बजे कुछ अज्ञात लोग घर पर आए और बेटी को भगा ले गए। जाते-जाते धमकी भी देते गए कि कोई कार्रवाई करोगे तो जान से मार दिए जाओगे। अपने स्तर से बेटी की तलाश के बाद पीड़ित पिता ने शनिवार को अहरौला थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने