गोरखपुर। दिल्ली के प्रेमनगर में रहने वाली बहनों ने हरियाणा व उत्तराखंड के अपने प्रेमियों संग शादी कर ली और घरवालों ने शक के आधार पर गोरखपुर, बेलघाट के युवक और उसके परिजनों पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस की छानबीन में पता चला कि दोनों जिंदा हैं।
सोमवार को बेलघाट थाने पहुंचकर दोनों बहनों ने जिंदा होने का प्रमाण देने के साथ ससुराल में राजी खुशी रहने की बात कही। युवतियों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों युवतियों को पति के साथ भेज दिया।
यह है पूरा मामला
बेलघाट के श्याम सुंदर परिवार के साथ दिल्ली के प्रेमनगर में रहते थे। तीन जनवरी, 2023 को उनकी दोनों बेटियां गायब हो गईं। श्यामसुंदर के बेटे ने गांव के ही जयनाथ मौर्य पर बहनों का अपहरण कर हत्या करने का संदेह जताया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आठ जनवरी, 2024 को जयनाथ मौर्य व परिजनों के विरुद्ध दोनों बहनों की हत्या और शव जलाने का मुकदमा किया।
जांच में निकली ये बात
सर्विलांस की मदद से पता चला कि गीता ने उत्तराखंड के चमोली के द्रमोली गांव के युवक से शादी कर ली है। उनकी छह माह की बेटी भी है। दूसरी बहन ने हरियाणा के भिवानी में बवानीखेड़ा के भैनी ठाकरान गांव के विजेन्दर से विवाह कर लिया है। उसकी भी पांच माह की एक बेटी है।
विवेचक ने बेलघाट थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी तो दोनों ने बताया कि उन्होंने मर्जी से विवाह किया है। विवेचक के बुलाने पर दोनों ने सोमवार को बेलघाट थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि जयनाथ मौर्या दिल्ली में घर आता था। इसी वजह से भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। साभार जेएनएन।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें