मुंबई। बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट आयशा खान सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वैसे बता दें कि इस मुकाम तक पहुंचने से पहले आयशा ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। उन्होंने कई मुश्किलों का सामना करके खुद के लिए जगह बनाई है।
अब हाल ही में आयशा ने बताया कि कैसे एक बार वह कास्टिंग काउच से भी गुजर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने बचपन में हुए शोषण के बारे में बताया जो काफी शॉकिंग है।
नेट टॉप पहनने को कहा
हॉटरफ्लाई से बात करते हुए आयशा ने बताया कि मैंने एक एजेंसी ज्वाइन की थी और यह मेरा पहला एक्सपीरियंस था। फोटोशूट की बात चल रही थी तो उन्होंने 3-4 कपड़े दिए। एक ब्लैक नेट टॉप था जो पहनकर फोटोशूट करना था। मुझे लगा इसके अंदर इनर पहनना होगा, लेकिन मुझे फिर मना कर दिया गया। उन्होंने कहा हम फोटो यहीं तक लेंगे ना? जब भी वो आपको अप्रोच करेंगे तो कहेंगे अरे माधुरी ने भी ऐसा किया ता। वो आपके सामने बड़े नाम लेंगे कि ये लोग आज इतने सक्सेसफुल कैसे हैं? उन्होंने कहा कि हम सिर्फ चेहरे तक फोटोज लेंगे।
चलते ऑटो पर छूने लगा था शख्स
दूसरा इंसिडेंट बताते हुए आयशा बोलीं, 'मैं ऑटो से ट्रैवल कर रही थी। मैंने वन पीस ड्रेस पहनी थी जो घुटनों तक थी। यह बात 2 साल पहले की है। मेरे ऑटो ड्राइवर ने कहा कि दीदी कोई हमारे ऑटो का पीछा कर रहा है। दिन की बात थी। मुझे लगा मैं इंस्टाग्राम पर थोड़ी फेमस हो गई हूं तो कोई फैन होगा। वो शख्स फिर पास आ गया और मेरे पैर पकड़ने की कोशिश कर रहा था जबकि ऑटो चल रहा था। मैंने उसका हाथ देखा अपनी तरफ बढ़ते हुए। मैं बता नहीं सकती कि मुझे उस वक्त कैसा लगा था।'
अंकल की इस बात से हैरान
इसके बाद लाइफ का सबसे खराब इंसीडेंट बताते हुए आयशा ने कहा, 'मैं उस वक्त मलाड में रह रही थी और नीचे गई सेव पुरी खाने के लिए। जब मैं वापस आई तो वहां एक अंकल थे, मेरे पापा से भी बड़े रहे होंगे। वह मेरे पास आकर रुके। मुझे लगा वो मुझे या मेरे पापा को जानते होंगे तो मैंने कहा क्या हुआ अंकल तो वो बोले आपके ब्रेस्ट बहुत अच्छे हैं। साभार एचटी।
आयशा खान,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें