जौनपुर। लाइन बाजार पुलिस ने मंगलवार की रात टीडी काॅलेज पीली कोठी रोड के सामने से चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो असलहा, कारतूस, एक जोड़ी पायल, नकदी व बाइक बरामद की गई।
सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि लाइन बाजार के प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे व निरीक्षक अपराध जयप्रकाश यादव मंगलवार की रात चेकिंग पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर चोर एक नीले रंग के बजाज सीटी 100 बाइक से जफराबाद की तरफ से आ रहे हैं। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वन विभाग के लकड़ी के गोदाम के सामने टीडी काॅलेज पीली कोठी के पास रात दो बजे घेराबंदी की। बदमाशों ने खुद को घिरता देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़ा गया बृजेश गौतम निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर तो दूसरा अशोक कुमार गुप्ता निवासी चितौड़ी थाना तेजीबाजार का रहने वाला है। बृजेश पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 22 तो अशोक कुमार पर कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। साभार ए यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें