भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने सीएचसी व पीएचसी केंद्र का किया निरीक्षण

भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने सीएचसी व पीएचसी केंद्र का किया निरीक्षण

जलालपुर (जौनपुर)। भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम गुरुवार को सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण किया। टीम में एनएचएम के हर्ष मंगला, आईएएस व कंसलटेंट जतीन भट्ट रहे। दो सदस्यीयय टीम सीएचसी रेहटी के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य उपकेन्द्र जगापुर और आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्रिलोचन के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों का निरक्षिण किया।

बारह प्रकार की सुविधाओं के विषय में सेंटर पर तैनात स्वास्थ्य टीम से जानकरी लिया। संतोषजनक वयवस्था देख संतुष्ट जाहिर की। भारत सरकार की टीम ने एनसीडी स्क्रीनिंग बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. आलोक कुमार सिंह, डिवीजनल पीएम बृजेश मिश्र, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, डा. क्षितिज पाठक, डा. सोनम वर्मा, डा. शैलेन्द्र कुमार सिंह, चीफ फार्मासिस्ट संजय कुमार, कवीता यादव, प्रेमलता पटेल समेत अन्य मौजूद रहे। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने