डेट पर प्रेमिका को ले गया प्रेमी, जब उसका असली चेहरा आया सामने तो उसकी आंखे रह गई खुली की खुली, देखें वीडियो

डेट पर प्रेमिका को ले गया प्रेमी, जब उसका असली चेहरा आया सामने तो उसकी आंखे रह गई खुली की खुली, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम चौंक जाते हैं। मगर कई बार हंसी रोकना तक मुश्किल होता है।

अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो आपको बहुत हंसाने वाला है। वीडियो प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है। इसमें प्रेमी प्रेमिका को डेट पर लेकर पहुंचा है। मगर इसी बीच बेचारे को ऐसा झटका लगा कि मानो 440 वॉल्ट का झटका लगा गया हो। हालांकि इसकी वजह जानकर पेट पकड़कर हंसेंगे।

प्रेमी को लगा तगड़ा झटका

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका को डेट पर लेकर पहुंचा है। दोनों बहुत खुश हैं और अब घर जाने का समय भी आता है। मगर इसी बीच दोनों घर जाते अचानक डॉगी सामने आ गया। डॉगी को देखकर दोनों घबरा जाते हैं और भगाने की कोशिश करते हैं। मगर इसी बीच खूबसूरत प्रेमिका ने ऐसा कुछ किया कि किसी ने कल्पना नहीं की होगी। दरअसल प्रेमिका ने डॉगी को भगाने के लिए अपने चेहरे से मेकअप हटा लिया। मेकअप हटने के बाद जो चेहरा नजर आया खुद डॉगी भी भाग गया।

देखिए वीडियो

दरअसल मेकअप हटाने के बाद पता चलता है कि लड़का जिसे लड़की समझकर डेट पर ले गया वो एक लड़का ही था। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो सबसे ज्यादा हंसाता है। मालूम हो कि वीडियो साफतौर पर किसी प्रैंक या फिल्म का दृष्य नजर आता है। वीडियो इंस्टाग्राम पर dramebaazchhori99 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है। साभार TNB।

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/p/C5ndEVxPxon/?igsh=MThtMG1xdGhkczNuaw==

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने