लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने इस महिला प्रोफेसर को बनाया अपना प्रत्याशी

लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने इस महिला प्रोफेसर को बनाया अपना प्रत्याशी

आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी ने लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से डॉ. इंदु चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वे वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

डॉ. इंदु चौधरी पूरी तरह से गैर राजनीतिक परिवार से हैं। वे स्वयं पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं।
मूलरूप से अंबेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर की रहने वाली इंदु चौधरी वर्ष 2007 में बीएचयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हुईं। लखनऊ विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातकोत्तर के साथ ही पीएचडी की है। उनके पति इंजीनियर महेंद्र प्रताप सिंह इटावा के रहने वाले हैं। वे भी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। डॉ इंदु चौधरी लंबे समय से बहुजन मूवमेंट के कार्यों से जुड़ी रही हैं। पूर्वांचल के जिलों में वे संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ बहुजन मिशन को आगे बढ़ाने में लगी रहीं। उन्हें सामाजिक जागरूकता के कार्यों के लिए सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने