पिली साड़ी वाली रीना द्विवेदी के बाद अब इस पोलिंग अफसर महिला का वीडियो वायरल, देखे वीडियो

पिली साड़ी वाली रीना द्विवेदी के बाद अब इस पोलिंग अफसर महिला का वीडियो वायरल, देखे वीडियो

सहारनपुर। 2019 के लोकसभा चुनावों में लखनऊ की पिली साड़ी वाली रीना द्विवेदी पोलिंग एजेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इस बार भी एक पोलिंग अफसर महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

बता दें कि सहारनपुर में पहले चरण के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है। इस बीच गुरुवार को जब पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही थीं तो एक सेलिब्रिटी लुक वाली मतदान कर्मी की तस्वीर वायरल हो गई। इनका नाम है ईशा अरोडा।

कैसे हुईं वायरल : दरअसल सहारनपुर के जनता रोड स्थित सेंट्रल वेयर हाउस से जब पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी जरुरी सामग्री के साथ रवाना किया गया, तभी ईशा अरोड़ा की तस्वीरें मीडिया के कैमरों रिकॉर्ड हो गईं। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया। इन तस्वीरों में लाल रंग का सूट सलवार और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए दिख रही है। उनकी इन तस्वीरों पर पल भर के लिए हर किसी की नजर टिक गई। जिसके बाद फोटो पर लाइक्स और कमेंट की बाढ़ आ गई।

कौन हैं ये सेलिब्रेटी लुक वाली मतदान कर्मी : इस पोलिंग अफसर का नाम ईशा अरोड़ा है, जो कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत हैं। इनकी चुनाव ड्यूटी सहारनपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर कैराना लोकसभा सीट के सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र गंगोह में मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में लगी है। वे यहां मतदान करवा रही है। बता दें कि ईशा अरोड़ा ने चुनाव में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान की भी अपील की। उनकी ड्यूटी गंगोह विधानसभा के गांव मंहगी में लगी है। वो यहां पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी प्रथम के तौर पर तैनात है।

कौन हैं रीना द्विवेदी : बता दें कि इसी तरही पिछले चुनाव में पीली साड़ी में रीना द्विवेदी वायरल हुईं थी। रीना द्विवेदी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। बता दें कि रीना द्विवेदी को लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ड्यूटी पर पीली साड़ी में देखा गया था और सुंदर सी दिखने वाली रीना द्विवेदी की सुंदरता के साथ उनकी साड़ी की चर्चा भी खूब हुई थी। साभार वेबदुनिया।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/bstvlive/status/1781143059914162295?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने