रामपुर। एक गांव में एक घर में देह व्यापार चल रहा था. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डायल 112 में फोनकर पुलिस को दे दी. पुलिस ने छापा मारकर तीन युवतियों समेत नौ लोगों को गिरफतार किया है.
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
जिस्मफरोशी का मामला यूपी के रामपुर जिले का है. पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन युवतियों समेत नौ लोगों को पकड़ा है. सभी युवक और युवती थार गाड़ी से वहां आए थे. पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है.
पुलिस को घर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद छापा मारकर छह युवकों और तीन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभी तक की जांच में सेक्स रैकेट चलाए जाने की बात सही पाई गई है. कार्रवाई के दौरान जब युवतियों को थाने लगा गया तब वह हाथ जोड़ने लगी. साभार एलआर।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें