पुलिस के बर्बरता का वीडियो आया सामने,नंगे बदन युवक की दरोगा ने बर्बरता से की पिटाई; देखें पुलिस के बेरहमी का वीडियो

पुलिस के बर्बरता का वीडियो आया सामने,नंगे बदन युवक की दरोगा ने बर्बरता से की पिटाई; देखें पुलिस के बेरहमी का वीडियो

मथुरा। उत्तर प्रदेश में सुशासन की बातें की जा रही हैं, मानवाधिकार की बातें की जा रही हैं, लेकिन मथुरा के बलदेव क्षेत्र में पुलिस के बर्बर चेहरे को देखने के बाद ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा।

करीब छह मिनट का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

इस वीडियो में एक नंगे बदन युवक को दरोगा पीट रहा है। दरोगा के संग एक महिला दरोगा और एक अन्य पुलिसकर्मी भी है। युवक जो मार खा रहा है वो बस पुलिस वालों से ये गुहार लगा रहा है कि पहले कोर्ट का आदेश दिखाओ। ये आदेश किस का मांग रहा है, ये अभी साफ नहीं हो सका है। इस दौरान युवक के घरवाले चीखते सुनाई दे रहे हैं और पुलिस का क्रूर चेहरा देख बच्चों के रोने की भी अवाज आ रही है।

हद तो ये है कि ये दरोगा किसी सरकारी गाड़ी से नहीं बल्कि प्राइवेट गाड़ी से युवक को उठाकर ले जा रहे थे। युवक गाड़ी में नहीं बैठा तो दरोगा ने ईंट से उसके पैरों पर वार करना शुरू कर दिया। ये देख एक महिला चीख उठी, तो महिला दरोगा ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।

क्यों पकड़ने गई थी पुलिस
जिस पर पुलिस बर्बरता कर रह है वो 307 के मुकदमा में वांछित आरोपी है, जिसे पुलिस गांव में पकड़ने गई थी। आरोपी का नाम महावीर सिंह है। इसके ऊपर 12-10-2023 को हमला करने और तमंचा लहराने के मामले में धारा 307 और 323 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी।

पुलिस ने दी क्या सफाई
वीडियो में नजर आने वाले पुलिसकर्मियों में दरोगा सुरेन्द्र सिंह भाटी, एक महिला पुलिस व एक अन्य पुलिस कर्मी है। थानाध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया आरोपी को पकड़ने गई पुलिस से आरोपी हमलावर हो गया था उसको काफी समझाया गया लेकिन वह नहीं माना तब उसको गिरफ्तार करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। वह सामान्य तरीके से आ जाता तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। जब नहीं माना तब ऐसा करना पड़ा। घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया है जिसकी चर्चाएं क्षेत्र में हो रही हैं। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। साभार ए यू।

देखें पुलिस के बेरहमी का वीडियो 👇
https://twitter.com/divaspandeylive/status/1776238225734144503?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने