ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत; बाइक सवार एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल

ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत; बाइक सवार एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल

आजमगढ़। ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत; बाइक सवार एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के खुम्बा देवरी मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना।
मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के रितेश पुत्र रामाधार कंचनपुर थाना केराकत की मां लालगंज चिकित्सालय में भर्ती है । रितेश रविवार सुबह ग्राम लालमऊ थाना मेहनाजपुर अपनी मौसी के यहाँ से मौसेरे भाई वीरू पुत्र रवि के साथ खाना लेकर लालगंज जा रहा था । मेहनाजपुर देवगांव रोड पर ख़ुम्भा देवरी मोड़ के पास पहुचे थे की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई जिससे वाहन चला रहे रितेश और बाइक पर वैठे रवि घयल हो गए।

राहगीरों से सूचना पाकर पहुची स्थानीय पुलिस ने घायल युवकों को मेहनाजपुर चिकित्सालय लाई ,जहाँ रितेश की मौत हो गई।डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल रवि को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने