जौनपुर से ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी; अब इस स्टेशन पर मिलेगा गरमा-गरम खाना

जौनपुर से ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी; अब इस स्टेशन पर मिलेगा गरमा-गरम खाना

जौनपुर । जंक्शन पर दो महीने बाद यात्रियों को गर्म और ताजा खाना मिल सकेगा। इसके लिए बाकायदा आईआरसीटीसी का फूड कोर्ट बनाया जाएगा। यहां आईआरसीटीसी के दर से ही यात्रियों को खाना-नाश्ता के साथ ही ठंडा पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा।

अमृत स्टेशन योजना के तहत यह काम कराया जाएगा।
अमृत स्टेशन योजना के तहत जिले के दो स्टेशनों का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। योजना के तहत ही जौनपुर जंक्शन पर आईआरसीटीसी द्वारा संचालित फूड प्लाजा बनाया जाएगा। जहां से यात्रियों को उचित मूल्य पर खाना, नाश्ता और ठंडा पानी मिल सकेगा। अभी ऐसी सुविधा नहीं होने के कारण मजबूरी में बाहरी वेंडर से सामान खरीदना पड़ता है, जो मिलावटी या बासी भी होता है। स्टेशन के फूड प्लाजा से मिलने वाली खाद्य सामग्री से ऐसी कोई शिकायत नहीं मिलेगी। यहां मिलने वाली सामग्री का मूल्य भी बाहरी वेंडरों के मुकाबले सस्ता मिलेगा।
----
रेल नीर के स्थान पर बिकता है दूसरी कंपनी का पानी
रेलवे स्टेशनों पर देखा जाए तो अधीकृत रूप से रेल नीर पानी की ही बिक्री होनी चाहिए। इस पानी का दाम अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ता है। बावजूद इसके जौनपुर जंक्शन पर अन्य कंपनियों के पानी बेचे जाते हैं। कभी-कभी तो पानी लोकल कंपनी के बिकते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक है।
----
प्रतिदिन गुजरती हैं 36 जोड़ी ट्रेनें
जौनपुर जंक्शन से प्रति दिन 36 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है। जिससे रोज करीब 3000 से अधिक यात्रियों का आवागमन रहता है। इस जंक्शन से कोई सीधी ट्रेन तो नहीं है लेकिन दिल्ली और मुंबई रूट की अधिकतम ट्रेनें इस मार्ग से होकर गुजरती हैं। ऐसे में यहां यात्रियों की भीड़ रहती है।
----
वर्जन
अमृत स्टेशन योजना के तहत जंक्शन पर कई काम होने हैं। योजना के तहत ही फूड प्लाजा भी बनाया जाएगा। चुनाव के बाद काम शुरू होगा। - यूके सिंह, स्टेशन अधीक्षक जौनपुर। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने