जौनपुर। शाहगंज कोतवाली के बडौना गांव में शुक्रवार को आई बरात में निमंत्रण देने गए युवक को दबंगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
पूर्व प्रधान पप्पू बिंद ने बताया कि गांव में राम प्रसाद बिंद की पुत्री सोनी बिंद का विवाह आजमगढ़ के खरहोत्ती लसडा खुर्द के जोखन बिंद के सुपुत्र गोबिंद से तय हुआ था। शुक्रवार की देर रात आई बरात में उनका बेटा अमन (18) निमंत्रण देने गया था। द्वारचार के दौरान मनबढ़ों ने नर्तकी से मनपसंद गाने पर डांस कराने को कहा। नर्तकी ने इन्कार किया तो दबंग असलहा दिखाकर धमकाने लगे। इसका अमन ने विरोध किया तो मनबढ़ों ने अमन को गोली मार दी। बाएं पैर में गोली लगने से घायल अमन को दबंग उठाकर दूर ले जाने लगे। किसी तरह से उनकी चंगुल से छूटकर अमन भागा और परिवारवालों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अमन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी। प्रभारी कोतवाली तारकेश्वर राय ने बताया की खाने को लेकर आपस में हुए विवाद पर चली गोली से युवक घायल हुआ है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साभार ए यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें