जौनपुर । जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां कुछ लड़कों ने मिलकर छात्राओं के साथ बदतमीजी करते हुए उनकी पिटाई कर दी. आरोपित युवक छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया.
इससे गुस्से में आकर शोहदों ने छात्राओं की पिटाई कर दी. छात्राएं कॉलेज से घर की तरफ जा रही थीं. मारपीट की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुआहीं वार्ड नंबर 5 का वायरल वीडियो बताया जा रहा है.
दरअसल, सुल्तानपुर रोड पर रविवार को छात्राएं कॉलेज से घर दा रही थीं. इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उनके साथ छेड़खानी करने लगे. जब छात्राओं ने छेड़खानी का विरोध किया तो उनसे मारपीट करने लगे. एक छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. तहरीर में महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने आरोप लगाया कि वह अपनी मौसेरी बहन के साथ कॉलेज से घर जा रही थी. सुल्तानपुर रोड स्थित एक बाइक एजेंसी के पास स्थिथ पाली क्लीनिक वाली गली में पहुंची थी तभी बाइक से पहुंचे दो युवक गाड़ी खड़ी कर दोनों को रोक लिए और हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगे. वहीं जब छात्राओं ने विरोध किया तो धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगे.
वहीं जब छात्राओं ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए. वहीं लोगों को आता देख शोहदे फरार हो गए. लेकिन छात्राओं को जान से मारने की धमकी भी दी. साभार न्यूज 18.
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें