ग्राम प्रधान द्वारा किए गए अवैध कब्जे को SDM ने राजस्व की टीम एवं फोर्स के साथ मिलकर कराया मुक्त

ग्राम प्रधान द्वारा किए गए अवैध कब्जे को SDM ने राजस्व की टीम एवं फोर्स के साथ मिलकर कराया मुक्त

आजमगढ़ । जिले के निजामाबाद स्थित लाहिडी गांव में अवैध कब्जा को उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने नायब तहसीलदार और फोर्स के साथ राजस्व टीम को गांव में भेज कर खाली करवाया। उपजिलाधिकारी को आशा पत्नी राजेंद्र ने शिकायत किया था, कि गांव के पूर्व प्रधान द्वारा अवैध ढंग से मेरी जमीन पर कई दशकों से कब्जा किया हुआ है।

पूर्व प्रधान ने किया अवैध कब्जा

इसके बाद पीड़ित की शिकायत सुनकर उपजिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण कि राजस्व टीम गांव में भेजकर जांच करवाया गया। जिसमें राजस्व टीम ने राजस्व संहिता 2006 कि धारा 134 के तहत पारित आदेश के अनुपालन में नायब तहसीलदार व पुलिस फोर्स के साथ गांव में जाकर नापी कर पूर्व प्रधान द्वारा अवैध कब्जा को खाली करवाया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार कानून गो रामप्यारे लेखपाल और प्रमोद कुमार, बृज किशोर, लालधर और भारी संख्या में पुलिस फोर्स उपलब्ध थी।

उपजिलाधिकारी ने खाली कराया अवैध जमीन

उपजिलाधिकारी निजामाबाद के इस कार्रवाई कि पूरे क्षेत्र में सराहना कि जा रही है। क्योंकि पीड़ित काफी दिनों से तहसील का चक्कर काट रहा था। निजामाबाद तहसील में त्वरित कार्रवाई से ज्यादा तर मामलों में लोग कई वर्षों से परेशान थे। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने