पत्नी को पति पर था शक,4 राज्यों का शरहद पार कर दामाद संग पहुंची पत्नी,प्रेमिका संग पति को रंगे हाथों पकड़ा,फिर..

पत्नी को पति पर था शक,4 राज्यों का शरहद पार कर दामाद संग पहुंची पत्नी,प्रेमिका संग पति को रंगे हाथों पकड़ा,फिर..

सोलन (बद्दी)। पत्नी को पति पर शक था कि उसका कहीं अफेयर चल रहा है. ऐसे में वह चार राज्यों का सफर करने के बाद बद्दी (Baddi) पहुंची और फिर पति को रंगे हाथ प्रेमिका (Lover) के साथ पकड़ लिया.

बाद में यहां पर जमकर हंगामा हुआ. महिला ने अपने दामाद के साथ मिलकर पति और प्रेमिका की पिटाई कर दी और बवाल काटा. मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में पेश आया है.

दरअसल, बिहार के आरा जिले का शख्स हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में मानपुर में एक फैक्ट्री में काम करता है. वह घर से पत्नी को यह कहकर आया था कि वह कंपनी में काम करने लिए जा रहा है. लेकिन वह बिहार से अन्य महिला को भगाकर लाया था और फिर उसके साथ यहां पर रह रहा था. जैसे ही तीन बच्चों की मां इस महिला को पति की करतूत का पता चला तो महिला अपने दामाद के साथ मानपुर पहुंच गई. इस पर महिला ने पति और उसकी प्रेमिका को बीच बाजार पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और हाई प्रोफाइल ड्रामा किया गया.

तीन माह से घुमा रहा है

महिला ने बताया कि उसका पति तीन महीने से अन्य महिला के साथ इधर उधर र रहा है. महिला ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी है. बेटी की शादी कर दी है. महिला ने बताया की उसका पति नौकरी करने बिहार से मानपुरा में आया है और उसने किसी महिला के साथ शादी कर ली है. जब उसे पता चला तो उसे लेने के लिए वह बिहार से मानपुरा में पहुँची थी. इस दौरान उसने देखा कि उसका पति किसी अन्य महिला के साथ रह रहा है. महिला का कहना है कि पति ने शादी के झूठे कागज बनाकर दूसरी महिला से शादी की है.

साथ चलने से किया इंकार

महिला ने कहा कि उसने दूसरी महिला और पति से कहा कि घर चलकर फैसला करते हैं, लेकिन दोनों चलने से इंकार कर रहे हैं. इस पर महिला पति को बिहार ले जाने की जिद करने लगी, लेकिन प्रेमिका उसे रोक रही थी. घटना को लेकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस सभी लोगों को अपने साथ थाने ले गई थी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने