कर्नाटक । कर्नाटक में एक आशिक के हैवान बनने की तस्वीर सामने आई है. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ जो किया है, वैसा हाल तो कोई दुश्मन भी नहीं करता है. कर्नाटक के हुबली शहर में बुधवार तड़के एक 23 वर्षीय नाराज प्रेमी ने 21 वर्षीय लड़की के घर में घुसकर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी.
हैवान ने पहले युवती को धमकी दी थी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो उसका भी हाल नेहा हिरेमथ जैसा ही होगा, जिसकी हाल ही में हुबली में एक कॉलेज परिसर में बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुबह 5.30 बजे लड़की के घर में घुसा और सोते समय उस पर हमला कर दिया. इससे पहले कि लड़की कुछ कर पाती, आरोपी उस पर जानलेवा हमला कर चुका था. हालांकि, इतने देर में परिवार के अन्य सदस्य आ गए और उन्होंने हमलावर को रोकने की पूरी कोशिश की, बावजूद इसके हैवान अपने मंसूबों में कामयाब हो गया और उसने लड़की को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद वह भागने में भी कामयाब रहा.
घर में दौड़ा-दौड़ा कर मार डाला
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मृतक लड़की की दादी और दो बहनों की मौजूदगी में इस वारदात को अंजाम दिया. हैवान उस लड़की को पूरे घर में घसीटता रहा और इस दौरान उसे लातें और चाकू मारता रहा. इसके बाद उस हत्यारे ने लड़की को रसोई में धकेल दिया, जहां हैवान ने उस पर फिर से चाकू से वार किया. यह घटना बेंडिगेरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में वीरपुरा ओनी इलाके में हुई. मृतक महिला की पहचान अंजलि अम्बिगेरा के रूप में हुई है, जबकि हत्यारे की पहचान विश्वा के रूप में हुई है, जिसे गिरीश के नाम से भी जाना जाता है.
मारने से पहले दी थी धमकी
दावा किया जा रहा है कि आरोपी लड़की को प्यार करता था. अभी नेहा हिरेमथ हत्या की आग बूझी भी नहीं थी कि हत्या की इस नई घटना ने राज्य को झकझोर कर रख दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले इसी शहर के एक कॉलेज परिसर में एक नाराज प्रेमी ने एमसीए छात्रा नेहा हिरेमथ की नृशंस हत्या कर दी थी, जिसे लेकर खूब सियासत भी हुई. पुलिस की मानें तो फिलहाल, हत्यारा विश्वा फरार है. लड़की के परिवार ने पुलिस को बताया कि उसने धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी भावनाओं (प्यार) का जवाब नहीं दिया तो वह नेहा हिरेमथ की तरह उसे भी मार डालेगा.
हैवान ने क्यों की हत्या?
बताया जा रहा है कि आरोपी अंजलि को ब्लैकमेल कर रहा था और उस पर अपने माता-पिता को बताए बिना अपने साथ मैसूर चलने का दबाव बना रहा था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी का चोरी के मामलों में शामिल होने का इतिहास है और वह बाइक चोर के रूप में भी जाना जाता है. अंजलि की दादी गंगम्मा ने पहले पुलिस से संपर्क किया था और उन्हें आरोपियों की धमकियों के बारे में बताया था. हालांकि, पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और उसे दूर भेजने से पहले उसे ज्यादा चिंतित न होने की सलाह दी. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. साभार न्यूज 18.
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें