आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के सुरही बुजुर्ग गांव में बुधवार को मंगई नदी के पास पोखरे में अवैध तरीके से मिट्टी खनन कार्य में लगे छह ट्रैक्टर और एक जेसीबी को खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सीज कर दिया।
कार्रवाई से अवैध खनन का काम करने वालों में खलबली मची रही।
सुरही बुजुर्ग गांव में बिना परमिशन के अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य चल रहा था। किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जानकारी होने पर सरायमीर थाना प्रभारी ने छानबीन शुरू की। पता चला कि गाहुखोर गांव निवासी श्यामलाल यादव व रामलाल यादव पुत्र राम जतन यादव ने मंगई नदी से सटे पोखरे से लाखो रुपये की मिट्टी निकालकर बेच दी है। बुधवार को फिर से खोदाई कराई जा रही है। इस पर थाना प्रभारी खनन विभाग के प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे। साभार एचटी।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें