आजमगढ़ । जिले में एक युवक बेवफाई का दर्द सह नहीं पाया. जब प्रेमिका की सगाई हुई तो युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने फेसबुक पर सुसाइड नोट भी लिखा है.पूरा मामला आजमगढ़ के आर्यनगर का है.
संतोष नाम के युवक ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिख जान दे दी. युवक की प्रेमिका की सगाई हो गई थी. इस वजह से वह परेशान था. सुबह 5 बजे FB पर पोस्ट डालकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी.
युवक ने फेसबुक पर लिखा- 'मैं एक महीने से उसके लिए बहुत परेशान हूं. न दुकान अपनी खोल रहा हूं, न अपने घर जा रहा हूं और ना खाना खा रहा हूं. जब से सगाई कर के आई हैं, मैं रोज रो-रोकर सोता हूं, और रोज थोड़ा थोड़ा मरता हूं.'… अब अलविदा! साभार एलआर।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें