जयमाल से ठीक पहले शादी में आ धमका दुल्हन का प्रेमी, फिर हुआ ऐसा..,देखिए वायरल वीडियो

जयमाल से ठीक पहले शादी में आ धमका दुल्हन का प्रेमी, फिर हुआ ऐसा..,देखिए वायरल वीडियो

Viral Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे देखे जाते हैं। यहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो अपलोड भी किए जाते हैं। इनमें कुछ वीडियो हमें बहुत हंसाते हैं, मगर कुछ भावुक कर देते हैं।

अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इसमें देखेंगे कि दुल्हन सात फेरे लेने ही वाली थी कि तभी उसका प्रेमी आ धमका। इधर स्टेज पर प्रेमी का ऐसा जुनून देखकर दूल्हा तक पीछे हट गया। दुल्हन और उसके प्रेमी से जुड़ा ये वीडियो अभी तक बड़ी तादाद में व्यज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

शादी में आ धमका दुल्हन का प्रेमी

शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि बैंक्वेट हॉल में अच्छी तादाद में मेहमान पहुंच चुके हैं। थोड़ी ही देर में दूल्हा बारात के साथ बैंक्वेट हॉल में पहुंच गया। दूल्हा स्टेज पर बैठा है कि तभी दुल्हन की एंट्री होती है। दोनों स्टेज पर एक साथ नजर आ रहे हैं। मगर तभी ऐसा कुछ हुआ जिसकी कल्पना विवाह में मौजूद किसी शख्स ने नहीं की होगी। इसमें देखेंगे कि दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता इससे पहले उसका प्रेमी बैंक्वेट हॉल में आ धमका। वो सीधे स्टेज पर पहुंच गया सबको नीचे उतार दिया। इधर प्रेमी का ऐसा जुनून देखकर दूल्हा भी स्टेज से नीचे ही खड़ा रहता है।

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

फ्रेम में आगे देखेंगे कि प्रेमी अब हर हाल में दुल्हन को समझाने की कोशिश करता है कि वो उसके बगैर नहीं रह सकता है। इधर दुल्हन भी उसे चुपचाप सुनती रहती है। मानो वो उससे प्रभावित है और प्रेमी से विवाह करने में उसे आपत्ति नहीं है। हालांकि स्पष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है। इसकी सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं। वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसे इंस्टाग्राम पर fun2eg_team नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। साभार टीएन नवभारत।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो👇
https://www.instagram.com/reel/C6VW3xUrOjV/?igsh=MWhqYzB2ZmN4NTk0MQ==

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने