खरगोन। कोतवाली पुलिस ने एक बडे़ सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए 5 युवतियां और 8 युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई 5 युवतियों में से 4 छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर की निवासी है.
जबकि एक युवती पश्चिम बंगाल की है. पुलिस का कहना है कि इनके साथ 8 लड़कों को भी अरेस्ट किया गया है, जिनमें 3 स्थानीय जबकि 5 छत्तीसगढ़ के हैं. इस मामले से इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि स्थानीय रहवासी क्षेत्र में ऐसी गतिविधि की खबर कल ही मिली थी और पहले सूचना की तस्दीक की गई और उसके बाद कार्रवाई की गई है. खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र के चौहान की बाड़ी में एक किराये के मकान में देह व्यापार चल रहा था. युवकों और युवतियों के पास से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं भी पुलिस ने जब्त की है. देर शाम चौहान की बाडी में देह व्यापार को लेकर कोतवाली पुलिस की दबिश की खबर खरगोन शहर में आग की तरह फैल गई थी.
चौहान की बाड़ी में एक किराये के मकान में दी दबिश
सूचना मिलने पर एसपी धर्मराज मीना भी करीब 7 बजे थाने पहुंच गये थे. रात करीब 9 बजे के बाद खरगोन कोतवाली टीआई बीएल मंडलौई ने मीडिया के सामने सैक्स रैकेट का खुलासा किया. टीआई बीएल मंडलौई ने बताया की मुखबिर की सूचना पर चौहान की बाड़ी में एक किराये के मकान में दबिश देकर कार्रवाई की है. 5 युवतियां और 8 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग कुछ समय से इस घर में किराए से रह रहे थे. पुलिस इस मकान मालिक को भी तलाश रही है.
और भी खुलासे होने की आशंका, नेटवर्क पता लगा रही पुलिस
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस विवेचना में और भी खुलासे हो सकते हैं. पकडे़ गए आरोपियों के नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है. सभी पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है. सूत्रों का दावा है कि इस नेटवर्क में कई रसूखदार भी शामिल हो सकते हैं; इसको ध्यान में रखकर पुलिस अपनी जांच कर रही है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें