मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कॉलोनी के लिए आवंटित पैसा डकार गए प्रधान जी,बीडीओ ने दिया जांच का आदेश

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कॉलोनी के लिए आवंटित पैसा डकार गए प्रधान जी,बीडीओ ने दिया जांच का आदेश

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के मोहरियांव गांव में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2020 में कॉलोनी आवंटित की गई थी, जिसकी अभी तक छत नहीं पड़ सकी है। भुग्तभोगी ने प्रधान पर आवास का पैसा डकारने का आरोप लगाया है।

उक्त गांव निवासी गीता पत्नी उमाशंकर, मनोरमा पत्नी गुड्डू को वर्ष 2020 में तत्कालीन ग्राम प्रधान लालजी यादव ने आवास आवंटित कराया था। आवास की दीवार तो खड़ी हो गयी लेकिन अभी तक छत नहीं पड़ी है। गीता ने बताया कि ग्राम प्रधान के यहां कई बार गयी। प्रधान ने टीनशेड रखवाकर छोड़ दिया। जब प्रधान से छत ढलवाने की बात करते हैं तो कहते हैं कि काम करवा रहे हैं। कालोनी बनवाकर देंगे। इस संबंध में बीडीओ श्याम नारायण चतुर्वेदी ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। जल्द ही जांच करवा कर संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छत ढलवाई जाएगी। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने