लखनऊ । राजधानी में एक शादीशुदा महिला मौका पाते ही अपने प्रेमी को घर बुला लेती थी. कई बार उसके ससुर रंगेहाथ पकड़ चका था. इस नाजायज संबंध का विरोध करने पर ससुर को बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया.
दुबग्गा इलाके में 60 साल की बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बुजुर्ग किसान की हत्या उसकी बहू ने अपने प्रेमी से करवाई थी. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की साजिश रचने की आरोपी बहू फरार है. पुलिस उसे तलाश रही है. इस मामले में सबसे बड़ी बात है कि साजिशकर्ता बहू ने ही ससुर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
दुबग्गा के मौरा गांव निवासी लालती ने 31 मई को अपने ससुर बृजलाल (60) के लापता होने की सूचना थाने पर दर्ज करवाई थी. काकोरी इलाके की एक बाग में अगले ही दिन उनका शव मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला कसना सामने आया था, जिसके आधार पर दुबग्गा थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने सर्विलांस के जरिए छानबीन की तो घटनास्थल पर उसी गांव के रहने वाले बबलू पाल की भी लोकेशन मिली.
प्रेमी ने बनाया मर्डर का प्लान
इस पर बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा. कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि बबलू का बृजलाल की बहू लालिता से 5 साल से प्रेम संबंध था. बृजलाल दोनों के मिलने जुलने में बाधा बनता था. लालिता ने ही बबलू से अपने ससुर को मारने के लिए कहा था. इसके बाद बबलू ने मर्डर का प्लान बनाया.
बहू की तलाश कर रही पुलिस
जिसके बाद प्लान के तहत दोनों ने शराब पी. बबलू ने कम शराब पी. इसके बाद बाग दिखाने के बहाने काकोरी इलाके में ले गया. जहां पर गमछे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी और शव को बाग में ही छुपा दिया. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद कर लिया है. जबकि उसकी बहू फरार हो गई है. पुलिस तलाश कर रही है. साभार एलआर।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें