"डांस अच्छा किया, तो तुझे छोड़ देंगे..फिर क्या था!,थाने में पुलिस के सामने शख्स ने जमकर किया डांस,देखे वीडियो

"डांस अच्छा किया, तो तुझे छोड़ देंगे..फिर क्या था!,थाने में पुलिस के सामने शख्स ने जमकर किया डांस,देखे वीडियो

Viral Dance: पुलिस स्टेशन में पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए जाते हैं. मगर कभी-कभी वहां से ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिनको देखकर लोग हैरानी में पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक पुलिस स्टेशन से जुड़ा बड़ा मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसमें शख्स पुलिसकर्मियों के सामने डांस करता हुआ नजर आ रहा है. ये देखकर वहां पर खड़े एक शख्स ने इस नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.
पुलिस स्टेशन में नाचता दिखा शख्स

वायरल हो रहे वीडियो में शख्स पुलिस स्टेशन में डांस कर रहा है. ये नजारा देखकर लोगों की हंसी नहीं रुकी. डांस देखकर लोगों को मजा आ गया. वीडियो में शख्स का डांस देखकर वहां पर बैठी पुलिस मजे ले रही है. वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

क्या कह रहे लोग

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी. वीडियो को priya_thakur_si ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि "डांस अच्छा किया, तो तुझे छोड़ देंगे..फिर क्या था!" वीडियो को कई बार देखा जा रहा है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा- "ऐसा डांस किया कि अब कभी अरेस्ट नहीं होगा. भाई अब अमर है."साभार इंडिया. कॉम।

देखिए ये वीडियो👇
https://www.instagram.com/reel/C60LvKcv_8p/?igsh=MTc0eWx3bWM2bzJpNQ==

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने