घर गिराने की धमकी देकर नायब तहसीलदार रात में महिला से की छेड़छाड़, लोगों के पहुंचने पर घर से फरार

घर गिराने की धमकी देकर नायब तहसीलदार रात में महिला से की छेड़छाड़, लोगों के पहुंचने पर घर से फरार

सिद्धार्थनगर । जिले के तहसील बांसी के मिठवल कला गांव की रहने वाली एक महिला ने बांसी नायब तहसीलदार बिंदेश गुप्ता के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाई है. वहीं इस मामले को लेकर पीड़िता ने ग्रामीणों के साथ उपजिलाधिकारी बांसी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं पीड़िता ने बताया कि नायब तहसीलदार रात्रि लगभग 8 बजे आए और घर में घुस गए घर गिराने का धमकी भी दिए और हाथ पकड़ लिए शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए तब जाकर नायब तहसीलदार चले गए. पीड़िता ने उपजिलाधिकारी को प्राथना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

वहीं ग्रामीणों ने कहा कि नायब तहसीलदार रात में गए थे और देखा भी गया है कि नायब तहसीलदार महिला के घर में थे. जब वहां सभी लोग पहुंचने लगे तो तहसीलदार घर में से निकले और चले गए. अस मामले में नायब तहसीलदार विजेंद्र गुप्ता कुछ बोलने से मना कर दिए. उन्होंने कहा कि जो जांच होगा वह मुझे स्वीकार होगा. साभार एलआर।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने