Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल हर किसी पर रील बनाने का बुखार चढ़ चुका है। बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई आपको रील बनाता हुआ नजर आ जाएगा। लेकिन रील बनाकर वायरल होने के चक्कर में बच्चे कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं जो कि उनके लिए हानिकारक होते हैं।
कई बार रील बनाने के चक्कर में लोगों की जान तक जा चुकी है। पश्चिम बंगाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी लड़की सिगरेट पीते हुए रील बनाती नजर आ रही है। लड़की की रील वायरल हो गई और पिता तक पहुंच गई। इसके बाद पिता ने जो किया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
सिगरेट पीते हुए बनाई रील
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक लड़की जो कि स्कूल में ही पढ़ती होगी सिगरेट पी रही है। सिगरेट पीते हुए बड़े ही टशन में रोड पर चलते हुए रील बनाई जा रही थी जो कि आजकल का ट्रेंड भी बनता जा रहा है। रील वायरल हो गई तो पिता की भी नजर पड़ी। इसके बाद पिता ने लड़की बेल्ट से सुताई शुरू कर दी। लड़की की पिटाई का वीडियो को औरत बना रही है जिसमें उसे कहते हुए भी सुना जा सकता है कि 'सही है ऐसे इसकी समझ में नहीं आएगा । इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
पश्चिम बंगाल की घटना
शेयर की गई वीडियो के कैप्शन से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो पश्चिम बंगाल का है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस वीडियो को @Babymishra_ नाम के पेज से शेयर किया है। कैप्शन में लिखा गया है "पश्चिम बंगाल की घटना, लड़की रील बना रही थी सिगरेट पीते हुए ऑन रोड, रील वायरल होकर अब्बा के पास तक पहुंच गई, अब्बा ने बेल्टो से फर्श पर बिछा दिया, अम्मी बोली सही है ऐसे इसकी समझ में नही आएगी"। खबर लिखे जाने तक इश वीडियो को 9 लाख 35 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके थे और इसके साथ लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। फिलहाल हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते है।
देखिए वायरल वीडियो 👇
https://x.com/Babymishra_/status/1806694228455776592?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें