वाराणसी। जर्मनी के माइकल बाम डायरेक्टर इंटरनल मेडिसिन एवं प्रोफ़ेसर स्टीफ़न एंकर ने किया सम्मानित )काशी के ग्रैंड होटल सभागार के महाराज सभागार में हार्ट फेल्योर पर एक व्याख्यान माला मैं जनपद के ख्याति उपलब्ध डॉ हरेंद्र देव सिंह कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट कृष्णा हार्ट केयर, एव ट्रामा सेंटर जौनपुर ,को सम्मानित किया गया पूर्वांचल के सम्मानित चिकित्सकों के जमावड़े में जर्मनी के प्रोफेसर माइकल बाम डायरेक्टर इंटरनल मेडिसिन एंजियोलॉजी यूनिवर्सिटी में सार्लैंड जर्मनी और प्रोफेसर स्टीफन एंकर प्रोफेसर आफ़ कार्डियोलॉजी बर्लिन जर्मनी के द्वारा किया गया ।
यह सम्मान डॉक्टर सिंह द्वारा स्थापित किए गए कीर्तिमान के लिए एक दिन में 11000 ब्लड शुगर किए जाने एवं अब की बार 20000 के पार संकल्प पर एवं उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न बीमारियों से बचने के जागरूकता के अभियान के लिए किया गया।
भूतपूर्व प्रोफ़ेसर एवं प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट( बी एच यू )डॉ पी आर सिन्हा एवं डॉ अजय पाण्डेय कार्डियोलॉजिस्ट (गैलेक्सी )ने व्याख्यान माला का संयोजन डॉ विकास अग्रवाल कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफ़ेसर कार्डियोलॉजिस्ट बी .एच यू, ने किया। डॉक्टर आलोक सिंह कार्डियोलॉजिस्ट एंड एडिटर इन चीफ इण्डियन हार्ट जनरल ,डॉक्टर विकास अग्रवाल डी एम कार्डियोलॉजी ,डॉ भौमिक घोष कैडियोलॉजिस्ट बी एच यू डॉक्टर आशीष जायसवाल डीएम कार्डियोलॉजिस्ट ,डॉ सुयश त्रिपाठी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बी एच यू ,मनोज गुप्ता कार्डियोलॉजिस्ट त्रिमूर्ति हॉस्पिटल ,डॉक्टर जिज्ञासू सिंह, डॉक्टर एन के टंडन ,डॉ राजीव खन्ना, डॉक्टर एम.के श्रीवास्तव आई एम ए प्रेसिडेंट वाराणसी और इलाहाबाद के प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर पी.सी सक्सेना ,तथा डॉक्टर पीयूष सक्सेना अन्य इलाहाबाद कि चिकित्सक डॉ ओ.पी त्रिपाठी ,डॉ यशवंत त्रिपाठी, डॉ एस अग्रवाल ,जौनपुर के डॉक्टर आर.ए. मौर्य ,डॉक्टर एम.पी सिंह ,डॉक्टर साबिर खान, डॉ आर.आर मौर्या। पूर्वांचल के सभी नामी गिरमी डॉक्टर उपस्थित रहे।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें