गांधीनगर। पति पत्नी और वो का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुजरात के गांधी नगर में एक पत्नी ने जब पति को गाड़ी के अंदर अन्य महिला संग उसे रंगरलियां मनाते पकड़ लिया तो वह गुस्से में कार की बोनट पर ही बैठ गई और वहीं पति ने भी जरा परवाह नहीं की और गाड़ी चला दी।
यह पूरी घटना गांधीनगर के महात्मा मंदिर के पास की है। जब महिला ने अपने पति को दूसरी औरत के साथ देखा तो पत्नी को सामने देख पति भी हैरान हो गया। इसके बाद महिला ने अपने पति को कार का दरवाजा खोलने के लिए कहती है लेकिन वो नहीं खोलता जिस पर पत्नी ने कार पर पत्थर फेंका और इसके बाद कार की बोनट पर आकर बैठ गई। इसके बाद पति ने भी गुस्से में आकर उसके ऊपर कार चला दी।
इस दौरान की घटना किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि कुछ देर तक वो वैसे ही लटकी रही और कार चलती रही । फिलहाल अभी तक कोई शिकायत का मामला सामने नहीं आया है। साभार पीके।
देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/News18India/status/1802292825712939432?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें