जौनपुर। सफाई कर्मचारी की नौकरी दिलाने के लिए दिए रुपये की मांगने पर मनबढ़ों ने शुक्रवार शाम एक व्यक्ति पर सरिया से हमला कर हाथ पैर तोड़ दिया। उसे अधमरा करके छोड़ा।
प्राथमिक इलाज कराने के बाद पीड़ित शनिवार को थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस मेडिकल कराकर कार्रवाई कर रही है। पिटाई का आरोप क्षेत्र के ही शिक्षक और उसके पुत्रों पर है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव निवासी 42 वर्षीय रामजस यादव शनिवार को पत्नी और बेटे के साथ प्राइवेट एम्बुलेंस से थाने पहुंचे और तहरीर दी। बताया कि उसने 2019 में गांव के एक शिक्षक को सफाई कर्मचारी की नौकरी दिलाने के लिए में पांच लाख रुपये दिए थे। तय समय सीमा तक नौकरी न दिला पाने पर पीड़ित जब रुपये की मांग की तो आरोपी गोल-मोल जवाब देना शुरू कर दिया। शुक्रवार शाम को वह बाइक से बगल के जाम गांव गया था। उसी गांव के प्राथमिक स्कूल के समीप शिक्षक का पुत्र अपने तीन चार साथियों के साथ रोककर सरिया रॉड से हमला कर दिया। इससे रामजस का पैर और हाथ टूट गया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट आई है। एसओ यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर राय साहब, राय साब के पुत्र चंदन, एक अन्य हरदेव तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें