आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिहरा बुजुर्ग गांव में शौच के लिए जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। परिजन उसे लेकर सौ शैय्या अस्पताल अतरौलिया पहुंचे। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
यह है पूरा मामला
अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिहरा बुजुर्ग गांव निवासी कंडक्टर पद पर कार्यरत पवन (30) पुत्र बृजेश शाम को लगभग 8:00 बजे अपने गन्ना के खेत के बगल में शौच करने गया था। जहां बाइक से आए दो अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। इसके बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए।
घटना के बाद आनन-फानन परिजन घायल पवन को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां घायल के पेट में दाहिने तरफ गोली लगी थी। स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।सूचना मिलते ही अतरौलिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें