आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने गैंगरेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने 17 मई को तरवां थाने में शिकायत दर्ज कराई की पीड़िता जब रात्रि में शौच के लिए गई थी तो आरोपियों ने पीड़िता को पकड़कर रेप की घटना को अंजाम दिया।
इसके साथ ही पीड़िता का रेप के समय अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी पीड़िता के इस अश्लील वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने लगे। लगातार पीड़िता को वीडियो का डर दिखाकर रेप की घटना को अंजाम देने लगे।
इस मामले की जानकारी पीड़िता ने परिजनों को दी तो इसकी शिकायत थाने में की गई। परिजनों की शिकायत पर इस मामले में धारा 376 डी, आईटी एक्ट के तहत राहुल गौड़, आकाश राजभर और अंकित राजभर के विरूद्ध दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। उसी क्रम में गिरफ्तारी की गई है।
दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इस मामले की विवेचना कर रहे थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे राहुल गौड़ और अंकित राजभर को कबूतरा मार्ग से हिरासत में ले लिया गया है। जबकि तीसरे फरार आरोपी आकाश राजभर की तलाश की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वह फोन भी बरामद कर लिया जिससे वीडियो वायरल किया गया था। साभार डीबी।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें