झांसी। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में कानून प्रशासन सबकुछ ठीक होने का दावा करता है. वहीं दूसरी तरफ खुलेआम शोहदों द्वारा लड़कियों के छेड़ने के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में लड़की के साथ खुलेआम छेड़खानी करते हुए फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. बीते गुरुवार को पेपर देकर लौट रही छात्रा पर दबंग शोहदे ने फायरिंग कर दी. हालांकि गनीमत यह रही की फायरिंग में छात्र बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि दबंग छात्रा को पिछले 1 साल से परेशान कर रहा था. आरोपी शोहदा छात्रा से लगातार दोस्ती का दबाव बना रहा था.
छात्रा के नहीं मानने के बाद बेखौफ़ शोहदे रोहित ने गुरुवार की शाम पेपर देकर लौट रही छात्रा का दुपट्टा और हाथ पकड़ कर खींचना शुरू कर दिया. इसके बाद हाथ में तमंचा लेकर उसे डराने लगा और जोर-जबरदस्ती करने लगा. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लोग तमाशबीन बने रहे. भट्टा गांव का रहने वाला दबंग रोहित पीड़ित छात्रा के साथ दोस्ती करना चाहता था, जिसे छात्रा कई बार नकार चुकी थी. सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज मे साफ तौर से देखा जा सकता है कि दबंग रोहित छात्रा का हाथ पकड़ कर खींच रहा है.
उसका दुपट्टा पकड़ कर खींच रहा है. डरी सहमी छात्रा लोगों से मदद की गुहार लगा रही है. दबंग के हाथ में तमंचा देखकर किसी की भी हिम्मत नहीं पड़ी कि कोई भी दबंग का विरोध कर सके. वहीं इस बाबत पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित छात्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सदर बाजार थाने में आरोपी रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार चल रहे आरोपों की तलाश में दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा… वही फायरिंग में बाल बाल बच्ची छात्रा और उसके परिजन दहशत के साए में हैं. साभार न्यूज 18.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/ram_shusheel/status/1799007638954651925?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें