हत्या का प्रयास करने वाले वाले चार वांछित आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या का प्रयास करने वाले वाले चार वांछित आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़। हत्या का प्रयास करने वाले वाले चार आरोपियों को देवगांव कोतवाली पुलिस ने सोमवार को शौकत के घर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी शौकत, रुकसाना, शमीम व सितारुन देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लहुवां कला गांव के निवासी हैं।

उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 17 जून को प्रमोद कुमार वर्मा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया था।
आरोप था कि विपक्षी शौकत, रुकसाना, शमीम व सितारुन द्वारा एक राय होकर घर की बाउंड्री को तोड़ दिया। मना करने पर शमीम के साथ सभी आरोपी जान मारने की नियत से उसका गला दबाने लगे। शोर सुनकर जब वह और उसके बच्चे शोर मचाने लगे। इतना ही नहीं घर में घुसकर उन्हें भी मारने पीटने लगे। ईंट-पत्थर चलाए, घर में लगा सीसीटीवी, कार व बाइक तोड़कर क्षतिग्रस्त कर नुकसान कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। साभार ए यू।

पकड़े गए चारो आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने