पुलिस और भूमि से जुड़े विवादों के लिए मेहनाजपुर थाने पर संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

पुलिस और भूमि से जुड़े विवादों के लिए मेहनाजपुर थाने पर संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

आजमगढ़। पुलिस और भूमि से जुड़े विवादों के समाधान के लिए शनिवार को जिले के सभी थानों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने फरियादियों की समस्या सुनी। कुल 26 शिकायतें पहुंची, जिसमें 4 का मौके पर ही समाधान किया गया।

लालगंज के एसडीएम एसएन त्रिपाठी और सीओ लालगंज हितेंद्र कृष्ण के मौजूदगी में मेहनाजपुर थाने में फरियादियों ने अपनी पीड़ा बताई।

जमीन विवाद से जुड़े मामलों के समाधान के लिए एसडीएम ने मौके पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजी। सीओ हितेंद्र कृष्ण ने थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। मेहनाजपुर थाना प्रभारी हिरेंद्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजस्व टीम की मौजूदगी में कुछ मामलों का निस्तारण हुआ। अन्य मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए टीमों का गठन किया गया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने