आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य ने सोमवार को सरायमीर और दीदारगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। सरायमीर थाने में अभिलेखों में प्रविष्टियां अपूर्ण मिलने पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी। साफ-सफाई ठीक नहीं मिला।
उन्होंने साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।
एएसपी ग्रामीण चिराग जैन और सीओ फूलपुर अनिल कुमार वर्मा के साथ एसपी पहले सरायमीर थाने पहुंचे। थाने के अभिलेखों के निरीक्षण में प्रविष्टियां अपूर्ण मिलीं, जिन्हें सात दिन के अंदर पूर्ण करने की चेतावनी दी। जनसुनवाई रजिस्टर की जांच में कार्य संतोषजनक मिला। थाना परिसर की साफ-सफाई ठीक ढ़ंग से कराने के निर्देश दिए। एसआई विजय बहादुर सिंह की सेवानिवृत्ति 31 जुलाई है। पूछताछ में उन्होंने पाया कि उनकी फिटनेस बहुत अच्छी है और हलका के बारे में भी अच्छी जानकारी है। उन्हें 2500 रुपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया। थाने के मुख्य आरक्षी और आरक्षियों के बीट बुक को पूर्ण करने का निर्देश दिया। अधिकारियों और कर्मचारियों से शस्त्र चलाने के संबंध में जानकारी ली। दीदारगंज थाने के निरीक्षण में थाना प्रभारी को अवैध शराब, गो तस्कारों के विरुद्ध कार्रवाई करने और अंतर्जनपदीय सीमा होने के कारण नियमित रूप से चेकिंग करने का निर्देश दिया। इसके बाद थाने पर सैनिक सम्मेलन किया गया। थाना प्रभारी को नियमित रूप से सैनिक सम्मेलन कर कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें