Jaunpur: बाइक सवार हौसला बुलंद बदमाशों ने 3 लोगों को पत्थर से मारकर किया घायल, हवा में गोली चलाते हुए फरार

Jaunpur: बाइक सवार हौसला बुलंद बदमाशों ने 3 लोगों को पत्थर से मारकर किया घायल, हवा में गोली चलाते हुए फरार

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला उमरपुर मे मॉडल शाप के पास शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे बाइक सवार हौसला बुलंद बदमाशों ने तीन लोगों को ईंट पत्थर से मारकर घायल करने के बाद हवा में गोली चलाकर भाग गए।

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सड़क के किनारे वीरेंद्र कुमार यादव उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र लालजी यादव और उनके साथ संदीप यादव 32 वर्ष पुत्र ननकू यादव और पास में खड़े प्रदीप कुमार सोनकर सड़क की पटरी पर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इतने में एक बाइक पर सवार तीन युवक आए जो नशे में थे। बातचीत के दौरान आपस में कहा सुनीं होते होते मारपीट हो गई। बाइक सवार तीनों ने ईट पत्थर  प्रहार करके तीनों को घायल कर दिया। जाते जाते बाइक सवार अपने पास रहे तमंचे से हवा में दो राउंड गोली चलाई।  गोली चलते ही वहां आसपास भगदड़ मच गई बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे पर गिरते पड़ते भाग निकले। पुलिस के पहुंचने से बदमाश फरार हो गए। घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना को देखा और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। शहर के बीच फायरिंग की इस घटना से स्थानी लोगों के साथ व्यापारियों में दहशत बन गई है। साभार एसएच।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने