JAUNPUR: चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह हुए सम्मानित

JAUNPUR: चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह हुए सम्मानित

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार के "रामंदरा"के सभागार में डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट कृष्णा हार्ट केयर जौनपुर ने नावेल एप्रोच ऑफ़ मैनेजमेंट ऑफ़ हाइपरटेंशन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया और उसी क्रम में विशिष्ट सम्मान प्राप्त किया डॉ हरेंद्र देव सिंह को उनके सामाजिक एवं जागरूकता के कार्यक्रम के तहत एक दिन में 11000  लोगों का शुगर जांच कर रिकॉर्ड बनाया एक जनवरी २०२४ को। एवं समाज में मधुमेह के प्रति जागरूकता का अभियान जौनपुर ,आजमगढ़ सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ ,मिर्जापुर, अंबेडकर नगर में करके चिकित्सा में बीमारियों के प्रति जागरूकता करने का अभूतपूर्व आयोजन किया जैसा की विदित है "डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह" कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट लोगों  को उनके जीवन शैली एवं बीमारियों से बचाव एवं इलाज की बारीकियों को लोगों तक  पहुंचाने के लिए पिछले 20 सालों से विभिन्न आयोजन करते रहते हैं, जिसके लिए समय-समय पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से विभिन्न संस्थानों द्वारा नवाज़ा जाता रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के हरिद्वार में देश के विभिन्न प्रदेशों के नामी गिरामी चिकित्सको के जमावड़े  व्याख्यान माला के दौरान प्रख्यात चिकित्सक किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर ऋषि शेट्टी (डीएम.कार्डियोलॉजिस्ट) विभाग एवं डॉ राजीव अवस्थी (एंडोक्राइनलॉजिस्ट) वरिष्ठ चिकित्सक ने  विभिन्न प्रदेशों से आए चिकित्सकों के बीच एक कांफ्रेंस में प्रदान किया और उनके प्रयासों की प्रशंसा की एवं उनके अगले प्रयास ब्लड शुगर 20000 के पार एक दिन में करने के लिए शुभकामनाएं दिया जो जनवरी 2025 को होना तय हुआ।

इस कांफ्रेंस में वाराणसी के प्रख्यात चिकित्सक डॉ राजीव खन्ना  (एम.डी फिजिशियन)डॉक्टर डॉक्टर आलोक सिंह (डी.एम कार्डियोलॉजिस्ट) राजीव गुप्ता(एम.डी फिजिशियन) डॉक्टर एन.के अग्रवाल (डी.एम. एंडोक्राइनलॉजिस्ट बी.एच.यू. )डॉक्टर जिज्ञासू सिंह (फिजिशियन), जयपुर से डॉ बलराम शर्मा (डी.एम. एंडोक्राइनलॉजिस्ट) डॉ रमन शर्मा ( फिजिशियन ) ,डॉ पी.के माथुर (फिजिशियन कानपुर) डॉक्टर मुकेश अग्रवाल आगरा (डी.एम 
के.जी.एम.सी) डॉ पीके माथुर (डी.एम कार्डियोलॉजिस्ट ) आगरा डॉक्टर उमकान्त पांडे फिजिशियन बलिया।इनके अतिरिक्त वहाँ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड राजस्थान, गुजरात ,केनामचीन चिकित्सकों ने कांफ्रेंस में भाग लिया ।

डॉक्टर हरेंद्र सिंह सम्मानित होते हुए

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने