Jaunpur: झाड़ी में नरमुंड मिलने से मची सनसनी,पुलिस ने नरमुंड को कब्जे में लेकर शुरू किया छानबीन

Jaunpur: झाड़ी में नरमुंड मिलने से मची सनसनी,पुलिस ने नरमुंड को कब्जे में लेकर शुरू किया छानबीन

जौनपुर। जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर इटहरा गांव के पास गुरुवार सुबह झाड़ी में नरमुंड मिलने से सनसनी फैल गई। नरमुंड को कब्जे में लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।

गुरुवार सुबह हाईवे पर लोग मॉर्निंग वाक कर रहे थे। अचानक उनकी नजर झाड़ी में पड़े नरमुंड पर पड़ी तो वे सन्न रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। इस बारे में थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि इटहरा गांव के पास झाड़ी में नरमुंड मिला। इसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद सारी स्थिति स्पष्ट होगी। साभार एचटी।

फाइल फोटो, साभार डीबी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने