4 बच्चों का बाप तीन बच्चों की मां के साथ चार सालों से था लिव इन में,जब प्रेमिका ने की शादी की बात तो उतारा मौत के घाट

4 बच्चों का बाप तीन बच्चों की मां के साथ चार सालों से था लिव इन में,जब प्रेमिका ने की शादी की बात तो उतारा मौत के घाट

गाजियाबाद । जिले में चार बच्चों के बाप के साथ तीन बच्चों की मां पिछले चार सालों से लिव इन में रह रही थी. जब प्रेमिका ने शादी की बात कही तो प्रेमी ने गला घोंटकर मौत के घाट उतरा दिया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र में पूजा की उसी के पार्टनर आलम ने गला घोंटकर हत्या करके लाश को मसूरी नहर में बहा दिया. बताया जा रहा है कि हापुड़ निवासी आलम की शादी सना से हुई थी. उसकी दोस्ती शादीशुदा पूजा से थी. पिछले चार साल से दोनों रिलेशन में थे. पति से विवाद के बीच पूजा अपने शादीशुदा प्रेमी संग लिव इन रिलेशन में रहती थी.

आलम का बच्चा बीमार था

कई दिन से आलम का बेटा बीमार था. आलम और सना अस्पताल में एडमिट बच्चे की देखभाल कर रहे थे. आलम का दावा है की पूजा उसे शादी के लिए कह रही थी. वह हॉस्पिटल से घर पहुंचा और पूजा को कार में साथ लेकर घुमाने ले गया. रास्ते में विवाद होने पर कार में ही गला घोंटा और लाश को नहर में फेंक दिया. पूजा की बहन ने एफआईआर दर्ज कराई. आलम पकड़ा गया मगर पूजा की लाश नहीं मिल पाई. साभार एलआर।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने