रायबरेली। पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने पहले अपने 5 मित्रों को घर पर बुलाया और उनके साथ शराब पी. इसके बाद पति ने अपने पत्नी को पांचों दोस्तों के साथ सेक्स करने के लिए कहा.
इसका विरोध करने पर दोस्तों के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जला दिया.
यह शर्मनाक मामला यूपी के रायबरेली जिले का है. एक पति ने पहले अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की. उसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी से गैंगरेप करने की कोशिश की. फिर विरोध करने पर उसे जला कर मार डाला. घटना की सूचना पुलिस को गांव वालों ने दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है.
दो साल पहले हुई थी लव मैरिज
जानकारी के अनुसार बछरावां थाना क्षेत्र चुरुआ गांव में 12 जुलाई 2024 की देर शाम जीतू सिंह ने पहले अपने पांच दोस्तों के साथ शराब पार्टी की, फिर पत्नी पर सभी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे जिंदा जलाकर मार डाला. बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले जीतू सिंह का दो साल पहले उत्तराखंड की रहने वाली चांदनी के साथ लव मैरिज हुई थी.
ग्रामीणों और पुलिस में हुई बहसबाजी
ग्रामीणों का कहना है कि मामले को छुपाने के लिए पति ने उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जब शनिवार देर शाम शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों को आशंका हुई की पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना को छुपाने के लिए फेर बदल करा दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और पुलिस के बीच कई घंटे तक बहसबाजी और हंगामा होता रहा.
किया गया अंतिम संस्कार
बाद में थाना प्रभारी बछरावां विजेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और जैसे ही ग्रामीणों ने जानकारी लेनी चाही और पुलिस की तरफ से कहा गया कि सिर में चोट लगने की वजह से मौत हुई है. यह सुनते ही ग्रामीण भड़क गए. लोगों का आरोप है कि जीतू सिंह ने अपने 5 दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों की सहमति के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया है. साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें