Azamgarh: चोरी छिपे प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की ग्रामीणों एवं परिजनों ने जमकर की पिटाई

Azamgarh: चोरी छिपे प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की ग्रामीणों एवं परिजनों ने जमकर की पिटाई

आजमगढ़ । जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र में प्रेमी को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो 17 जुलाई का बताया जा रहा है। वीडियो में प्रेमिका से मिलने गए युवक की गांव के लोगों और परिजनों ने जमकर पिटाई की और इससे भी जब मन नहीं भरा तो पेड़ से बांधकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई।

पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। गंभीर रूप से घायल प्रेमी को इलाज के लिए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां पर इलाज चल रहा है।

यह है पूरा मामला

मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवईत का मामला है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले युवक का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक जब मिलने रात को पहुंचा तो गांव के लोगों ने देख लिया और पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी।

इस मामले में पीड़ित अरूण राजभर के पिता शर्मा राजभर ने मेंहनगर थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरे बेटे को पेड़ से बांधकर मारा-पीटा गया।

इस बारे में एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि युवक के गांव की किसी लड़की से संबंध थे। समझौते के नाम पर पैसे भी लिए गए। यह घटना 17 जुलाई की है पर शिकायत आज मिली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने